आदित्यपुर: दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को आदित्यपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सड़क पर शराब पीने की जो परंपरा है उस पर वे सख्त निगरानी रखेंगे. ट्रिपल राइडिंग, नशे की हालत में ड्राइविंग और रैश ड्राइविंग पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी. नगर निगम की ओर से यथासंभव सफाई, फॉगिंग, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.
थाना प्रभारी ने अवैध शराब और ब्राउन शुगर के विरुद्ध अभियान चलाए जाने का मुद्दा उठाया. बैठक में पूजा कमेटी के लोगों ने अपने- अपने सुझाव दिए. समिति की ओर से पार्किंग और साफ- सफाई एवं पंडाल के अंदर निगरानी के लिए महिला पुलिस ऑफिसर के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की.
वहीं नगर निगम से सफाई के साथ ब्लीचिंग और कीटनाशकों के छिड़काव की मांग की गई. साथ ही मुख्य मार्ग पर होने वाली भीड़ को देखते हुए खरकई पुल से मार्ग 32 को जानेवाली अतिरिक्त सड़क की मरम्मती और लाइट की व्यवस्था की मांग की गई. साथ ही देर रात तक पुलिस पेट्रोलिंग की भी मांग की गई. बैठक में निवर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह, पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश, वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, जगदीश नारायण चौबे, कर्नल आरपी सिंह, मनोज सिंह, मनोज पासवान, अरविंद कुमार हीरा, तापस सरकार, वार्ड 16 की पूर्व पार्षद राजरानी महतो, कृष्ण मुरारी झा, अम्बुज कुमार, अनिल सिंह, अनिल कुमार प्रसाद, दीपक कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार दास, रंजीत सांडिल, विनीत प्रसाद, पुष्पा सिंह, राजकुमारी सिंह, शंभू अग्रवाल, सोनू सिंह, मनसा नायक, पुनिता सिंह, शीला पाल आदि उपस्थित रहीं.