आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित जेडी मोदी टावर में शहर का पहला गैस्ट्रो- पैंक्रियाज क्लिनिक का उद्घाटन शनिवार को हुआ.
बता दें कि इस क्लिनिक में टाटा मुख्य अस्पताल के जाने-माने गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ कुंदन कुमार इस क्लीनिक में अपनी सेवा देंगे जहां गैस्ट्रो एवं पेनक्रियाज से संबंधित सभी लोगों का सस्ता इलाज किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, डॉ आर कुमार, डॉ निर्मल कुमार, डॉ एके पाल, डॉ सतीश प्रसाद आदि शामिल रहे.
video
जानकारी देते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल के गैस्ट्रो विभाग के एचओडी रहे डॉ कुंदन ने कहा कि वे टीएमएच को छोड़ खुद का क्लिनिक खोल कर शहरवासियों को सस्ती इलाज देने आए हैं. उन्होंने कहा कि अपने 12 साल के अनुभव में उन्होंने पाया कि शहर के 90 फीसदी लोग गैस्ट्रो डिजीज से प्रभावित हैं, जिसके लिए शहर की जीवन चर्या जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि वे मुख्य रूप से पेट से संबंधित इलाज करेंगे. वे बतौर फिजिशियन यहां एंडोस्कोपी कर इलाज करेंगे.
बाईट
डॉ कुंदन कुमार (गैस्ट्रोलॉजिस्ट)