आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल पार्क में नव स्थापित 650 बेड के सुपर मल्टी स्पेशलिटी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से सोमवार को त्रैमासिक रिपोर्ट पेश किया गया. इस दौरान नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि 3 महीने में अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने 153 जटिल सर्जरी कर मरीजों को सकुशल घर भेजा है जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इतने कम समय में यहां के कुशल डॉक्टरों ने यह कारनामा किया है.
उन्होंने बताया कि इसी सत्र में यहां 150 सीटों पर मेडिकल के छात्रों का नामांकन होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. 2 साल के अंदर यहां पीजी की पढ़ाई शुरू करने की योजना है. उन्होंने बताया कि हर प्रकार के रोगियों का यहां सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है श्री सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में मरीज कष्ट में जरूर आ रहे हैं, मगर हमारे कुशल डॉक्टरों की टीम उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर उन्हें वापस भेज रही है. यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है. इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सभी प्रकार के रोगियों का इलाज शुरू हो चुका है. सरकारी दर पर यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. फ्री ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस मौके पर डायरेक्टर श्रीमती विभा सिंह, प्रोफेसर डॉ. केएन सिंह, मृत्युंजय झा सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक मौजूद रहे.