आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित 650 बेड के नेताजी सुभाष सुपर मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडी विभा सिंह, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर नागेंद्र सिंह, अस्पताल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल एवं डॉक्टर शामिल हुए.


सबसे पहले अतिथियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अपने संबोधन में चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने सभी नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे की शुभकामनाएं दी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल आदित्यपुर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे मना रहा है. आने वाले दिनों में इसे और वृहद तरीके से मनाया जाएगा.
इस दौरान अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया गया श्री सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना से जुड़े मरीजों को यहां दवाइयां भी उपलब्ध होगी. इसके लिए अब उन्हें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है.
