आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल पार्क स्थित 650 बेड के सुपरस्पेशलिटी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बी ब्लॉक के मुख्य द्वार का शनिवार को समूह के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया.

विज्ञापन
इस मौके पर प्राचार्य प्रो. डॉ. केएन सिंह, डॉ. साहू (एचओडी एनेस्थीसिया), डॉ. चंदन झा, केके सिंह अरुण कुमार सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद रहे. मालूम हो कि इसी द्वार से अब बाह्य रोगियों का प्रवेश होगा. संस्थान के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि इस द्वार के खुल जाने से रोगियों को रिसेप्शन तक पहुंचने में सहूलियत होगी और यही से रोगी संबंधित डॉक्टर एवं परिजन इलाजरत मरीजों तक पहुंच सकेंगे.

विज्ञापन