आदित्यपुर: स्कूली और व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने के साथ मेडिकल के क्षेत्र में नेताजी सुभाष शिक्षण संस्थान मेडिकल के क्षेत्र में भी अलग मुकाम हासिल करने में सफल रही है. आपको बता दे कि पटना के बिहटा में 650 बेड का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्व से ही संचालित हो रहा है. वहां पांच सौ छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वहां अब पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है.
इसी कड़ी में बुधवार को नेताजी सुभाष ग्रुप के नए 650 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत सरायकेला के आदित्यपुर में हुई. बुधवार से यहां ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है. एक महीने के भीतर फुल फ्लेज में यह अस्पताल काम करने लगेगा. इसमें 246 डॉ अपनी सेवा देंगे. इसके अलावा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ भी अपनी सेवा देंगे. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी और संस्थान के चेयरमैन सह कुलाधिपति एमएम सिंह के पिता तेजनारायण सिंह ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया.
देखें video
इस मौके पर नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन एमएम सिंह, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, रजिस्ट्रार नगेंदर सिंह, चिल्होस ठाकुरबाड़ी के महंत वासुकी दास सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
अस्पताल के उद्घाटन के बाद नेताजी ग्रुप के प्रबंध निदेशक एमएम सिंह ने बताया कि आज से यह अस्पताल अस्तित्व में आ गया है. एक महीने के भीतर यहां सारी सुविधाएं शुरू हो जाएगी. यह अस्पताल अमीरों का नहीं बल्कि गरीबों के लिए होगा. यहां कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इसके लिए संस्थान पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
बाईट-
मदन मोहन सिंह (चेयरमैन- एनएसयू ग्रुप)
वही नेताजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा के निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया कि एक छत के नीचे स्वास्थ्य से संबंधित सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराना है. इसी सोच के साथ इसका शुभारंभ किया गया है. सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में बहुत जल्द यह अस्पताल क्षेत्र के गौरव के रूप में जाना जाएगा.
बाईट
कृष्ण मुरारी सिंह (निदेशक नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा- पटना)