आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रांगण में गुरुवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल बिहटा, पटना के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी सहित संस्थान के सभी डॉक्टर एवं प्रबंधक शामिल हुए.

इस दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने कहा कि रंगों का त्यौहार होली लोगों के जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार करता है. इस पर्व पर सारे द्वेष भूलकर एक दूसरे को गले लगाने की परंपरा रही है. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों के निरंतर सामूहिक प्रयास से कम समय में कई कीर्तिमान स्थापित किया है. सभी हमारे परिवार के समान है. इनके साथ होली मनाने का अवसर मिला यह सुखद अनुभूति है. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
