आदित्यपुर: सरायकेला जिले के अदित्यपुर स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने पहली बार मैक्सिलोफेशियल (चेहरे की चोट) की सर्जरी कर अपनी योग्यता साबित कर दी है. इस जटिल सर्जरी को डॉ दिव्यांशु सिन्हा ने किया है.
टीएमएच ने बताया एक लाख का बजट; रिम्स ने खड़े किए हाथ; एनएसएमसीएच ने 50 हजार में कर दिया सफल सर्जरी
दरअसल बीते 28 जनवरी को सरायकेला निवासी देवेन लोहार (35) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने उसे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां टीएमएच प्रबंधन ने एक लाख से अधिक का खर्च बताया जिसे परिजन वहन कर पाने में असमर्थ थे. उसके बाद परिजन देवेन को रिम्स लेकर गए. रिम ने भी हाथ खड़े कर दिए. थक हार कर देवेन के परिजनों ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संपर्क किया. यहां 50 हजार का खर्च बताया गया. उसके बाद 30 जनवरी को देवेन को यहां भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर दिव्यांशु सिन्हा जो मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं ने सोमवार को देवन के चेहरे की सफल सर्जरी की. उनके इस उपलब्धि पर नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डॉक्टर केएन सिंह ने बधाई दी.
चेयरमैन के साथ डॉ. दिव्यांशु सिन्हा
वहीं नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने भी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर लगातार सफलता के कीर्तिमान गढ़ रहे हैं. अस्पताल में लगभग हर प्रकार के रोगों के उपचार के साथ जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक हो रहे हैं. इसमें यहां के डॉक्टरों की बड़ी भूमिका है. खासकर वैसे रोगी जो हर जगह से निराश हो जाते हैं उनके चेहरे पर यहां के डॉक्टर मुस्कान ला रहे हैं जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. संस्थान इसी सोच के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
मालूम हो कि पिछले साल 17 अप्रैल को सितवांतो तो देवी महिला कल्याण संस्थान का दूसरा यूनिट आदित्यपुर में शुरू हुआ है. यह 650 बेड का सुपर मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. पहला यूनिट बिहार के पटना के बिहटा में संचालित हो रहा है.