आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों के सोमवार को पहली सफल जेनरल सर्जरी की है. डॉक्टर एमडी अशरफ अली के यूनिट ने आदित्यपुर- 1 निवासी सांतोष कुमार तिवारी के हाइड्रोसील का सफल ऑपरेशन किया. मरीज बिल्कुल स्वस्थ्य है.
बता दें कि मरीज सांतोष कुमार तिवारी को हाइड्रोसील में जख्म के साथ मांस बढ़ने की शिकायत थी. उन्होंने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों से संपर्क किया. जहां जांच के बाद उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई. सोमवार को डॉ. एमडी अशरफ अली ने उनका सफल ऑपरेशन किया. इसके साथ ही सांतोष तिवारी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जेनरल सर्जरी के पहले मरीज बने. इस ऑपरेशन में उन्हें मात्र ₹ 2500 का खर्च आया जो दूसरे निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद कम है. इस तरह के सर्जरी के लिए दूसरे निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में 10- 12 हजार रुपए का खर्च आता है.
विदित हो कि इसी साल 17 अप्रैल को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल पार्क में 650 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं के लैस नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शुभारंभ हुआ है. महज पांच महीने में इस अस्पताल हर तरह के मरीजों का ईलाज शुरू हो चुका है. साथ ही सफलता पूर्वक सर्जरी भी होने लगे हैं. यहां 24 घंटे कुशल डॉक्टरों की टीम अपनी सेवा दे रहे हैं. साथ ही नर्सिंग स्टाफ भी रोगियों की सेवा में डटे हैं. इस अस्पताल में ओपीडी और एम्बुलेंस सेवा निःशुल्क है.