आदित्यपुर: इसी साल अस्तित्व में आए 650 बेड के नेताजी सुभाष सुपर मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल आदित्यपुर में मंगलवार से आयुष्मान भारत योजना के तहत निबंधित मरीजों का ईलाज शुरू हो गया है. अस्पताल को भारत सरकार के पीएम जय हॉस्पिटल से मान्यता मिल गयी है.
नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि इस अस्पताल में शुरुआत से ही गरीबों का ईलाज अन्य अस्पतालों की तुलना में बेहद किफायती दर पर किया जा रहा है. अब यह अस्पताल पीएम जय योजना से जुड़ गया है. अब यहां गरीब मरीजों का ईलाज और भी सुगम हो जाएगा.
टीएमएच के सेवानिवृत्त न्यूरो सर्जन डॉ. एम परवेज जुड़े अस्पताल से
टाटा मुख्य अस्पताल के सेवानिवृत्त डॉ. एम परवेज़ नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जुड़ गए हैं. वे अब यहां मरीजों को अपनी सेवा देंगे. इसके साथ ही अस्पताल में अब न्यूरो से संबंधित मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि डॉक्टर एम परवेज के अनुभवों का लाभ अस्पताल और यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल का प्रयास है कि यहां अनुभवी और जानकार चिकित्सकों की नियुक्ति हो, ताकि यहां इलाज कराने एवं शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा और तालीम मिल सके.