आदित्यपुर: हथियाडीह इंडस्ट्रियल पार्क में नवनिर्मित 650 बेड के सुपर मल्टी स्पेशलिटी नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंची एक गर्भवती महिला का सफल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉ सुधीर मिश्रा ने बताया कि महिला को बेहद ही क्रिटिकल अवस्था में यहां लाया गया था. अस्पताल के मेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के सहयोग से सर्जरी कर बच्चे का जन्म कराया गया.
उन्होंने बताया कि बच्चे की स्थिति भी काफी नाजुक थी. जिसे अस्पताल में मौजूद संसाधनों के जरिये ट्रीटमेंट दिया गया. अब जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है. डॉ. मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के प्रसव के लिए अस्पताल में पर्याप्त अत्याधुनिक संसाधन मौजूद है. आमतौर पर इस तरह के ऑपरेशन में दूसरे अस्पतालों में 50 से 60 हजार का खर्च आता है, मगर यहां महज 15 हजार रुपए में सर्जरी के साथ बच्चे का भी ट्रीटमेंट किया गया जो किसी भी दूसरे अस्पताल या नर्सिंग होम में संभव नहीं है.
मध्यम और गरीब वर्ग के लिए खुला है यह अस्पताल: चेयरमैन
नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदनमोहन सिंह ने बताया कि इस अस्पताल की स्थापना मध्यम एवं गरीब तबके के लोगों के लिए की गई है. हमारा उद्देश्य पैसे कमाना नहीं बल्कि कुशल डॉक्टरों की फौज तैयार करना है. ताकि, समाज और देश को बेहतर डॉक्टर मिल सके. उन्होंने बताया कि यह संस्थान मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. यहां हमारे छात्र- छात्राएं पढ़ाई के साथ मरीजों की सेवा भी करेंगे. इसके अलावा अत्यंत निर्धन रोगियों के लिए चेयरमैन फंड की भी व्यवस्था है. किसी को यहां से निराश होकर लौटने नहीं दिया जाएगा. यह अस्पताल पूरी तरह से ऑपरेशनल मोड में आ गया है. रोगी यहां बेझिझक आएं और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठाएं.
मालूम हो कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद नेताजी सुभाष समूह स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसी साल 17 अप्रैल को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दूसरा यूनिट आदित्यपुर के हथियाडीह इंडस्ट्रियल पार्क में खुला है. इस ग्रुप का पहला अस्पताल बिहार के पटना जिले के बिहटा में संचालित हो रहा है. चेयरमैन मदन मोहन सिंह का विजन देश में स्वास्थ्य क्रांति लाना है. इसी उद्देश्य के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं.