आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में भू- माफियों की सक्रियता बढ़ गई है. जिसे रोक पाने में स्थानीय पुलिस और अंचल प्रशासन भी विफल साबित हो रही है. आलम ये हो चला है कि पुलिस और आंचल प्रशासन को सूचना देने के बाद भी भू- माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे भू- माफियाओं के हौसले बुलंद हैं.
ताजा मामला आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मांझी टोला स्थित निर्मल नगर का है. जहां भू- माफियाओं ने सरकारी जमीन को औने- पौने दामों में बेच दिया. अब जमीन के खरीदार सरकारी भूखंड के साथ सड़कों की घेराबंदी करने में जुटे हैं वो भी दिनदहाड़े पूरे दबंगई के साथ. हद तो ये है कि इसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाने को भी की गई है साथ ही अंचलाधिकारी और एसपी को भी मौखिक रूप से जानकारी दी गई है. बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होना दर्शाता है कि भू- माफियाओं की पहुंच ऊपर तक है, तभी तो रातों- रात सरकारी भूखंड पर मकान बनकर तैयार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. सनद रहे कि पिछले दिनों एसपी ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के सभागार में क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया था कि जिले में कहीं भी नया अतिक्रमण होने नहीं देंगे. इसके निमित्त बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है. मगर निर्मल नगर में एसपी के दावों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. जिसमें स्थानीय पुलिस- प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है.