आदित्यपुर: आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर-1, शेर पंजाब चौक स्थित बोधी कंपलेक्स के निकट 76 वें गणतंत्र दिवस की तैयारी समिति के उपाध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में पूरी कर ली गई है.
समिति के अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 10:45 बजे शेरे पंजाब चौक, बोधी कंपलेक्स के समक्ष झंडोत्तोलन करेंगे.
झंडोत्तोलन के उपरांत स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों पर आधारित गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा 200 चिकित्सकों, शिक्षकों आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओ स्वास्थ्य सहिया इत्यादि को सम्मानित किया जाएगा.
इसके अलावा पुरेंद्र नारायण सिंह आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार के समक्ष प्रातः 10:00 बजे झंडोतोलन करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरेंद्र नारायण सिंह, एसएन यादव, यदुनंदन राम, देव प्रकाश, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, सकला मारडी, सत्येंद्र प्रभात, अश्वनी कुमार सिंह, संतोष यादव, उदित यादव, दिलीप मंडल, अवधेश कुमार, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, अवधेश कुमार, प्रमोद गुप्ता, फुलेश्वर शाह, आरके अनिल, आशुतोष गुप्ता, संजय शर्मा, मिथिलेश कुमार झा, विनोद जायसवाल, संतोष शर्मा, राकेश कुमार आदि लगे हुए हैं.