आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत हातील फर्नीचर के समीप साल बगान बस्ती में छः वर्षीय युवक गौरव लोहार की बुधवार की शाम संदिग्ध मौत होने से बस्ती में मातम छा गया है.


परिजनों ने जादू- टोना की आशंका जताई है. घटना के बाद बस्ती में मातम छा गया है. बस्ती वासियों ने बताया कि बच्चा शाम तक ठीक-ठाक से था. अचानक 5:00 बजे के आसपास उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे बस्तीवासी सहाय नर्सिंग होम लेकर गए. वहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं होने के कारण शिवा नर्सिंग होम लेकर गए. जहां डॉक्टर ने टीएमएच ले जाने को कहा. टीएमएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता मिथुन लोहार कनवाई चालक है, और मां घरों में झाड़ू- पोछा लगाती है. घटना के वक्त दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे. मृतक से बड़ी एक बहन है और एक बहन छोटी है. घटना के बाद मां का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
