आदित्यपुर: शनिवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां संपत्ति विवाद को लेकर दिंदली बस्ती के एमआईजी निवासी 25 वर्षीय मुकेश अग्रवाल और उसकी पत्नी 23 वर्षीय वीणा अग्रवाल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अग्रवाल दंपत्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है, कि दोनों की 3 साल पूर्व शादी हुई थी. दोनों के एक संतान भी हैं. मृतक मुकेश के ससुराल वालों ने मुकेश के माता- पिता पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. मुकेश के ससुराल वालों ने आदित्यपुर पुलिस पर मुकेश और वीणा के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.
हालांकि अग्रवाल दंपत्ति द्वारा आत्महत्या से पूर्व एक सुसाइडल नोट छोड़ा गया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि
“मैं बिना और मेरे पति मुकेश अग्रवाल हम दोनों सुसाइड करने जा रहे हैं. क्योंकि हमलोगों से बहुत बड़ी गलती हुई गलती हुई अपने सास-ससुर को रखा सब किया लेकिन इनाम में उन्होंने मुझे झूठा साबित कर दिया कि हमने कुछ नहीं किया है उनके लिए और पुलिस भी उनकी बात मान रही है कि हम लोग ही गलत हैं. आगे जाकर और भी आरोप लगा सकती है मेरी सास कि हम लोग उनको परेशान कर रहे हैं और पुलिस दुनिया वाले भी उसी की बात मानेंगे. लड़कर भी कुछ नहीं होगा इसलिए हम दोनों ने मरने का इरादा कर लिया है ताकि मेरे सास-ससुर को शांति मिल सके. इस घर में अच्छे से रह सके.”
देखें सुसाइडल नोट
जबकि थाना प्रभारी राजन कुमार ने वीणा के परिजनों के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर परिवार में आपसी कलह चल रहा था. मृतक का दूसरे भाइयों और माता- पिता के साथ विवाद था. विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से सभी भाइयों को थाने पर बुलाया गया था, और बुजुर्ग माता- पिता के खर्च की जिम्मेदारी के तौर पर एक- एक हजार रुपए प्रतिमाह गुजरा भत्ता के रूप में देने की बात कही गई थी. जिसे मानने से मृतक दंपति ने इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने में आकर अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें यह भी कहा गया था, कि उनके बच्चे उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इसी को लेकर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. मारपीट का आरोप निराधार और मनगढ़ंत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)