आदित्यपुर: विगत 13 जून 2021 को रोड नंबर- 24, आदित्यपुर- 2 निवासी अनिल कुमार पांडे के पुत्र शशांक रंजन पांडे (उम्र- 21 वर्ष) का कुल्लूपटांगा घाट के निकट खरकाई नदी में डूबने से मौत हो गई थी. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम एवं कुल्लूपटांगा निवासी पासिंग बोयपाई ने नदी से शव को खोज निकाला था. शव खोजने में सराहनीय सहयोग करने के लिए पासिंग बोयपाइ को आदित्यपुर विकास समिति ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में सम्मानित भी किया था. घटना के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने जिला प्रशासन से सरकारी मापदंड के अनुरूप राज्य आपदा मोदन निधि (एसडीआरएफ) से राज्य के विशिष्ट स्थानीय आपदा नदी में डूबने के कारण मृतक के आश्रित को 4 लाख अनुग्रह अनुदान राशि दिए जाने की मांग की थी. साथ ही पुरेंद्र नारायण सिंह के प्रयास से मृतक शशांक रंजन पांडे के श्राद्धकर्म के उपरांत मुआवजा हेतु आश्रित के पिता अनिल कुमार पांडे ने अंचलाधिकारी, गम्हरिया को आवेदन दिया था.
जिला प्रशासन ने आश्रित के बैंक खाते में एनईएफटी के माध्यम से अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान कर दिया है. आज अनिल कुमार पांडेय के आवास पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा पूर्व पार्षद मनोज राय, पूर्व पार्षद संदीप साहू, मिथिलेश कुमार झा, दिनेश यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. पुरेंद्र नारायण सिंह ने शोक संतप्त परिवार को भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.