आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत न्यू विद्युत नगर में 17 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम विष्णु कुमार बताया जा रहा है. घटना रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने बताया कि अपने बच्चे की खुशी की खातिर प्रेम संबंध को स्वीकार करने को तैयार थे, मगर लड़की के परिवार वालों के दबाव के कारण उनके पुत्र ने फांसी लगा ली.
घटना के संबंध में मृतक की मां ने बताया कि दोपहर में उसके पुत्र ने खीर बनाने की बात कही थी. यह सुनकर वह खीर बनाने का सामान लाने चले गई. लौट कर आने पर देखा घर के अंदर का दरवाजा बंद है. पड़ोसियों के सहयोग से एस्बेस्टस हटवा कर जब अंदर प्रवेश किया तो देखा उसका पुत्र फंदे से ढूंढ रहा है. अपने पुत्र को फंदे से झूलता देश आनन- फानन में उसे पड़ोसियों के सहयोग से अस्पताल ले गयी मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur