आदित्यपुर: नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन से ही अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. शनिवार को थानेदार ने मोटरसाइकिल से करीब डेढ़ दर्जन जवानों और अधिकारियों के साथ स्पेशल अभियान चलाया. इसकी शुरुआत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से की.
यहां के चप्पे- चप्पे की उन्होंने तलाशी ली. इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना भिजवाया. उसके बाद उन्होंने ईमली चौक पर लगे ठेला- खोमचे वालों को चेतावनी देते हुए सड़क के किनारे से हटने का निर्देश दिया. इस दौरान आते- जाते संदिग्धों को रोककर तलाशी ली. इस क्रम में एक युवक को नकली पिस्तौल के साथ हिरासत में लिया. उसे भी थाना भिजवाया. वहीं कुछ संदिग्धों की चौक पर पिटाई कर चेतावनी देकर छोड़ दिया. उसके बाद उन्होंने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान को चारों तरफ से घेर कर वहां तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान अलग-अलग मंडली में बैठकर लोगों युवाओं को शराब पीते दबोचा. कुछ भागने में सफल रहे, कुछ की पिटाई कर दोबारा शराब पीते पाए जाने पर जेल भेजने की नसीहत देकर छोड़ दिया.
यहां से पूरी टीम गम्हरिया के लिए निकली. यहां सबसे पहले बेसिक स्कूल रोड में अभियान चलाया. यहां भी अड्डेबाजी करते युवाओं की पिटाई की और चेतावनी देकर छोड़ दिया. फिर वापसी के क्रम में एमटीसी मॉल के समीप सड़क पर शराब पीते कुछ युवकों को हिरासत में लिया. कुछ की पिटाई कर नसीहत देकर छोड़ दिया.
करीब 5 घंटे के इस अभियान में लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलेगा. अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीते पकड़े जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. इधर आदित्यपुर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लुच्चे- लफंगों में पहले दिन से ही भय का माहौल नजर आने लगा है. बता दें कि राजीव कुमार सिंह की गिनती तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में होती है. उनके काम करने का अपना अलग अंदाज है जिसकी शुरुआत उन्होंने कर दी है.