आदित्यपुर: थाना क्षेत्र के हथियाडीह इंडस्ट्रियल पार्क में निर्माणाधीन नेताजी सुभाष अस्पताल के मजदूरों पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. मामला इतना बिगड़ा कि सैकड़ों की संख्या में ग्रमीण हरवे- हथियार के साथ कैंपस में दाखिल हो गए और छेड़खानी के आरोपियों को ढूंढने लगे. इस दौरान आधा दर्जन मजदूरों की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने में जुट गई, मगर तबतक हालात बेकाबू हो चुके थे. उसके बाद डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, नीमडीह थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान, ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कपाली ओपी प्रभारी संदीप चौहान सहित दर्जन भर पुलिस अधिकारी और दो दर्जन से भी अधिक महिला एवं पुरुष जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कराने में जुट गए. हालांकि उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर दी. वैसे गनीमत रही कि किसी तरह से गार्ड को बचाया जा सका.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम हथियाडीह की पांच- छः महिलाएं काम से लौट रही थी. इस दौरान निर्माणाधीन अस्पताल के कुछ मजदूरों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी कर दी. नाराज महिलाएं जब अस्पताल के गेट पर पहुंची तो गार्ड ने अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया. उसके बाद महिलाएं उग्र हो गयी और गांव में जाकर इसकी जानकारी दी. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में उग्र ग्रामीणों ने हरवे- हथियार के साथ परिसर को घेर लिया और देखते ही देखते उग्र हो गए.
मुर्शिदाबाद के मजदूरों का विरोध
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त अस्पताल के निर्माण में मुर्शिदाबाद के मजदूरों से काम लिया जा रहा है, जो आए दिन सड़क पर आती- जाती महिलाओं एवं छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर नाबालिग हैं.
जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता रहे सक्रिय
इस दौरान जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आए. सभी आरोपियों को ग्रामीणों के हवाले करने और परिसर में मौजूद मजदूरों को बाहर करने की मांग करते नजर आए. विदित हो कि हाल के दिनों में हथियाडीह के इंडस्ट्रियल पार्क में बन रहे कंपनियों और कंस्ट्रक्शन में दखलंदाजी करते देखे जा रहे हैं. जमना ऑटो का विवाद अभी थमा नहीं है कि एकबार फिर से नेताजी सुभाष अस्पताल को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.
डीएसपी कर रहे वार्ता
हंगामा की सूचना मिलते ही डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन कुमार वत्स मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिलाओं के साथ वार्ता कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण डटे हुए हैं और डीएसपी वार्ता कर रहे हैं. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.