आदित्यपुर: शारदीय नवरात्र को लेकर प्रशासनिक तैयारी लागभग पूरी हो चुकी है. सरायकेला उपायुक्त एवं एसपी ने विधि- व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त- दुरुस्त रहने के निर्देश देते हुए खुद जमीनी स्तर पर तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा- निर्देश दे रहे

इसके इतर विद्युत विभाग का अड़ियल रवैया जारी है. आदित्यपुर सब डिवीजन के कुलुपटंगा फीडर के श्रद्धालुओं को चौथे दिन भी अंधेरे में संध्या पूजा करनी पड़ी. जहां शाम ढलते ही करीब 6:45 में फीडर की बिजली गुल हो गयी और करीब 45 मिनट तक गायब रही. जिससे मजबूर होकर श्रद्धालुओं को वैकल्पिक व्यवस्था के बीच संध्या पूजन करनी पड़ी. इसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है.
बता दें कि पिछले करीब डेढ़ महीने से शांति समितियों की बैठकों में रोड, साफ- सफाई और निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर चर्चा- परिचर्चा की गई. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने समय से पूर्व सभी समस्याओं का समाधान का भरोसा दिलाया. बिजली विभाग हर दिन तीन से चार घंटे का लोड शेडिंग लेकर दावा करती रही कि पूजा से पूर्व सारे व्यवधान दुरुस्त कर लिए जाएंगे. मगर रविवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन से ही बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को झटका देना शुरू कर दिया है. जो चौथे दिन तक जारी है. इससे साफ हो गया है कि बिजली विभाग के सारे दावे कागजों तक ही सिमटकर रह गए हैं. आगे 6 दिनों में उपभोक्ताओं को किस तरह की विद्युत आपूर्ति होती है इसपर हमारी नजर बनी रहेगी. वैसे कुलुपटंगा फीडर आदित्यपुर सब स्टेशन का सबसे उपेक्षित फीडर के रूप में जाना जाता है. सबसे ज्यादा लोड शेडिंग इसी फीडर में होती है.
