आदित्यपुर: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ ही संपन्न हो गया. इस महान लोक आस्था के महापर्व में हर किसी ने अपने- अपने स्तर से व्रतियों और श्रद्धालुओं को सेवा दीं. कुल मिलाकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आस्था का महापर्व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया.
इसमें सेवादारों की सूची में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह छाए रहे. दीपावली के बाद से ही पुरेन्द्र अपनी टीम के साथ सक्रिय नजर आए और अलग- अलग वार्डो के हजारों व्रतियों के बीच लौकी, गेहूं, चूल्हा और साड़ी का वितरण किया. जो समूचे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा. पुरेन्द्र एवं उनकी टीम के कार्यों की खुद मंत्री बन्ना गुप्ता ने सराहना की. उन्होंने कहा कि पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयासों की वजह से गरीब और निर्धन छठ व्रतियों के लिए भी महंगाई के दौर में छठ पर्व सुगम हो गया.
इतना ही नहीं पुरेन्द्र ने कुलुपटांगा छठ घाट पर कल्याण कुंज, रोड नंबर- 10, आदित्यपुर -2 की ओर से आयोजित सहायता शिविर में परना के उपरांत छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच जलेबी, पकौड़ी एवं शुद्ध पानी का वितरण किया. जिसमें कल्याण कुंज के निदेशक विनोद जायसवाल, रवि जायसवाल, ऋषि गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार की भूमिका सराहनीय रही.
कुलुपटंगा छठ घाट पर जलेबी वितरित करते पुरेंद्र
इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह कुलुपटंगा छठ घाट पर प्रातःकालीन अर्ध्य में शामिल हुए और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान भास्कर एवं छठी मैया से आदित्यपुरवासियों के विकास, सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना किया.
कुलुपटंगा छठ घाट पर श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमेटी की ओर से छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सहायता शिविर लगाया गया. शिविर में सुबह के अर्घ्य हेतु गाय का दूध, आम का दातुन, तथा परना के उपरांत सभी के लिए निमकी एवं कॉपी- पानी की व्यवस्था की गई थी. समिति द्वारा पथ प्रकाश एवं नदी तल पर प्रकाश एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी की गई थी. शिविर में पंकज मेडिकल की ओर से फर्स्ट एड बॉक्स की भी व्यवस्था की गई थी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने छठ पूजा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, एसडीएम राम कृष्ण कुमार, पुलिस निरीक्षक राजन सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद एवं गम्हरिया सीओ मनोज कुमार को बधाई दी है.