आदित्यपुर: कड़ाके के ठंड के बीच जहां जिला प्रशासन और नगर निगम के उपाय कुंद पड़ रहे हैं, वहीं आदित्यपुर विकास समिति की ओर से पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए कंबल और अलाव की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह आदित्यपुर विकास समिति के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा अलाव से भरे दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. हाड़ कंपाती ठंड को देखते हुए आदित्यपुर विकास समिति द्वारा 50 क्विंटल अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था नगर निगम के सभी वार्डों में की गयी है, रविवार को समिति के संयोजक और नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा अलाव के लिए लकड़ियों से भरे दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में घूम- घूम कर प्रमुख चौक- चौराहों पर लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था करेगी. इसकी जानकारी देते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा, कि आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय द्वारा के इस मौसम में कंबल समेत अलाव की जो व्यवस्था की जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरा समान है, ऐसे में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा जनमानस की भावना को देखते हुए कंबल और अलाव उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है.


