नर्क में तब्दील हो चुके सरायकेला- खरसावां जिले का आदित्यपुर नगर निगम नगर निगम प्रशासन का कुम्भकर्णी निंद्रा लगातार उठ रहे सवालों और विरोध के बीच सोमवार को टूटा. जहां निगम प्रशासन द्वारा सोमवार को टाटा- कांड्रा रोड बनानेवाली एजेंसी जेआरडीसीएल के साथ मिलकर गम्हरिया के दुर्गा पूजा मैदान के समीप सड़क के सर्विस रोड के जलजमाव और गंदगी को हटाया गया. हालांकि अत्यधिक बारिस के कारण सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि टाटा- कांड्रा रोड के सर्विस रोड के नाले में जलजमाव के कारण दुर्गा पूजा मैदान के पास हमेशा गंदे पानी का जमाव रहता था इसकी सफाई के लिए कई लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी. बीते दिनों आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी जेआरडीसीएल और निगम प्रशासन से उक्त जलजमाव और गंदगी को साफ कराए जाने की मांग उठाई थी. बहरहाल मॉनसून के रफ्तार पकड़ने से पहले ही निगम प्रशासन की उक्त कार्रवाई से आम लोगों को थोड़ी राहत जरूर पहुंची है. हालांकि पूरा नगर निगम क्षेत्र गड्ढों में तब्दील है, जो निश्चित तौर पर बरसात के मौसम में जानलेवा साबित होने वाला है.
Exploring world