आदित्यपुर: 78वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क में पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने झंडोत्तोलन किया और वार्ड के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र नारायण महतो ने पूर्व पार्षद को स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित एक पुस्तक भेंट की.
अपने संबोधन में पूर्व पार्षद ने कहा कि आज का दिन देश के उन स्वाधीनता सेनानियों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी का जश्न मनाने का अवसर प्रदान किया है. आज के दिन हम सभी को प्रण लेना है कि देश की तरक्की में जाति- धर्म और संप्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर देश की तरक्की में हम सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. खासकर युवाओं को इसके लिए आगे आने की जरूरत है. इस मौके पर पूर्व पार्षद ने स्कूली बच्चों को उपहार भेंट करते हुए उन्हें आजादी का मतलब बताया.
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर लता कुमारी, कनकलाता, रीति झा, अमृता कुमारी, नीतू मिश्रा, नीतू सोनकर, सुमन सिंह, सुमन कुमारी, सुमन अग्रवाल, मीनाक्षी त्यागी, बबीता सिंह, सरिता कुमारी, पुष्पा ठाकुर, पुनीता ओझा, पूनम कुमारी, संध्या कुमारी, अनामिका चौरसिया, नूतन देवी, ज्योति श्रीवास्तव, आशा मेडिरतता, शोभा सिंह, पूनम जायसवाल, अलका कुमारी, नीता कुमार, संतोष मंडल, अभय कुमार, राम जयसवाल, रानी सिंह, राम कांति मिश्रा, पप्पू नाग, कोमल बाग, नेहा यादव, मंजू सिंह, संजना कुमारी, सविता कीर्तनीया आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं.
स्वाधीनता सेनानी से मिली पूर्व पार्षद; जाना कुशलक्षेम
इधर स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम के बाद देर शाम पूर्व पार्षद अपने वार्ड में राहनेवाले वयोवृद्ध स्वाधीनता सेनानी अखौरी बालेश्वर सिंह से मिलने उनके न्यू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पहुंची और उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही उन्हें सम्मानित किया. विदित हो कि स्वाधीनता दिवस के मौके पर गुरुवार को नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, गम्हरिया बीडीओ प्रवीण कुमार एवं सीओ कमल किशोर सिंह ने मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया था. हालांकि इन दिनों वे अस्वस्थ चल रहे हैं. बता दें कि अखौरी बालेश्वर सिंह के पुत्र प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिंटू अखौरी हैं. जो अपने स्वतंत्रता सेनानी पिता की देखभाल करते हैं.