आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 35 के साईं कॉलोनी के रोड नम्बर 2- 3 के बीच स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में वार्ड विकास केंद्र निर्माण को लेकर पार्षद और स्थानीय लोग आमने- सामने हैं.
रविवार को स्थानीय लोगों ने बैठक कर सोमवार को पार्षद के खिलाफ नगर निगम कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित करने का निर्माण लिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद के अड़ियल रवैया के कारण लोगों के बीच टकराव की स्थिति बनती जा रही है. रोड के ठीक विपरीत दिशा में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है, मगर पार्षद अपनी जिद पर अड़ी हुई है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
बैठक में खिरोद सरदार, बिट्टू कापरी, शैलेश गुप्ता, अभय झा, मुनमुन झा, श्यामसुंदर झा, शशीकांत झा, मनोज सिंह, रणधीर, मंटू सिंह, सरबजीत गुप्ता, पप्पू सिंह, परमेश्वर पंडित, रणधीर सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, संतोष शाह, कृष्णा सिंह, दीनबंधु शाह, अशोक शर्मा, संतोष शाह, श्रीधर शर्मा आदि मौजूद रहे.