आदित्यपुर: कांग्रेसी नेत्री और खुद को मंत्री बन्ना गुप्ता की मुंहबोली बहन बतानेवाली अनामिका सरकार ने एक ओर जहां आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 35 की पार्षद प्रभासिनी कालुंडिया, कुलुपटंगा निवासी सह भाजपा समर्थक राहुल शर्मा, मनीष शर्मा, आशा रानी शर्मा और प्रियंका शर्मा से खुद को जान का खतरा बताते हुए आरआईटी थाने में मामला दर्ज कराया है,
वहीं दूसरी ओर पार्षद प्रभासिनी कालुंडिया ने भी अनामिका सरकार और रीना देवी पर खुद को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुंह बोली बहन कहते हुए सरकारी योजनाओं के काम के एवज में 50,000 कमीशन की मांग करने, नहीं देने पर जाति सूचक गाली का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल वार्ड 35 की राजनीति इन दिनों गरम है. पार्षद के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे हैं. विवाद का कारण वार्ड में बनने वाला वार्ड विकास केंद्र है. जिसको लेकर पार्षद ने खूंटा गाड़ दिया है. वहीं कुछ लोग इसके विरोध में उतर गए हैं. हालांकि अनामिका सरकार ने इसके पीछे की वजह क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब के कारोबार को बताया है. अनामिका सरकार ने आवेदन में लिखा है, कि क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध शराब के कारोबार को पार्षद का समर्थन प्राप्त है, जिसे वह बंद कराना चाहती है. उसी को लेकर पार्षद उन्हें धमकी दे रही है. मामला चाहे जो हो, वार्ड 35 की राजनीति इन दिनों पूरे उफान पर है. देखना यह दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है.
देखें दोनों नेत्रियों के शिकायत की कॉपी