आदित्यपुर: शनिवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 30 के लोगों ने आरआईटी के नए थानेदार सागर लाल महथा से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के विधि- व्यवस्था से अवगत कराया और उन्हें हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
इससे पूर्व थाना प्रभारी का वार्ड के लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. बता दें कि सागर लाल महथा ने हाल ही में आरआईटी के थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. पूर्व थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान के ट्रेनिंग पर जाने के बाद एसपी ने श्री महथा को थाने की कमान सौंपी है. सागर लाल महथा 2018 बैच के दारोगा हैं और काफी तेज- तर्रार ऑफिसर में उनकी गिनती होती है. बतौर थाना प्रभारी उनकी यह पहली पोस्टिंग है. इससे पूर्व वे आदित्यपुर थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर अपनी सेवा दे चुके हैं. शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहयोग का उन्होंने आश्वासन दिया. उन्होंने कहा क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने में यहां के आमजनों का सहयोग जरूरी है.
इस दौरान समाजसेवी सुजाता सिंह, संध्या सिंह, सोमा सिंह, उषा देवी, मालती देवी, बंटी पांडे, सिमरन मेहरा, मुंशी जी, दुर्गा पंडित सहित वार्ड 30 के अन्य लोग मौजूद रहे.