आदित्यपुर: एक तरफ भारतीय जनता पार्टी आरआईटी मंडल की ओर से आदित्यपुर नगर निगम के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों के सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के वार्ड 29 में नगर निगम के कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता का महा जुटान हुआ. जिसमें करीब 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम के 5 साल के कार्यों और नगर निगम के चुने गए जनप्रतिनिधियों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में जब तक नगर निगम की नई कार्यकारिणी का गठन नहीं होता है, तब तक आगे का काम कैसे हो और लोगों की परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इसकी चर्चा की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से वार्ड 29 के लोगों ने दिवंगत पार्षद स्वर्गीय राजमणि देवी के पुत्र मनमोहन सिंह के नेतृत्व में वार्ड के रुके हुए कार्यों को पूरा कराने एवं समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया. मनमोहन सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि जब तक नगर निगम का चुनाव नहीं हो जाता और नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता तब तक क्षेत्र की जनता के हर सुख- दु:ख का ख्याल रखा जाएगा. उनके हर मांगों को उचित मंच तक पहुंचाया जाएगा और उसका समाधान दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा.
श्री सिंह ने बताया कि नगर निगम का पिछला कार्यकाल बेहद ही और असंतोषजनक रहा. कागजों पर बड़े-बड़े दावे किए गए धीरे- धीरे सभी दावों की पोल खोली जाएगी. जनप्रतिनिधियों को उनके कार्यों का ब्यौरा देना होगा.
ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से चंदन झा सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र टिंकू लाला, विनय शंकर सिंह, अवधेश ठाकुर, रंजू मुखिया, लक्ष्मी, सविता सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला एवं पुरुष मौजूद रहे.
इंडिया न्यूज़ वायरल बिहार/ झारखंड की अपील
आदित्यपुर नगर निगम का पिछला 5 साल का कार्यकाल कैसा रहा कमेंट बॉक्स में हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें. आपके वार्ड की किसी भी तरह की समस्या हो हमें आप सीधा संपर्क करें. हम आपके मुद्दों को अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित करेंगे और आपकी आवाज को उचित मंच तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. ताकि भविष्य में आप जनप्रतिनिधियों के चयन में सावधानी बरतें और एक कर्मठ एवं जुझारू जनप्रतिनिधि का चयन कर सकें. नगर निगम के भ्रष्टाचार का पोल खोलने के लिए हम कृत संकल्पित हैं. आइए मिलकर एक बेहतर आदित्यपुर नगर निगम का निर्माण करें.