आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 23 के लोगों ने रविवार को वार्ड की सुरक्षा एवं कल्पनापुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के सुरक्षित निर्माण कार्य संपन्न कराने को लेकर शिव मंदिर प्रांगण में अहम बैठक की, जिसमें स्थानीय पार्षद जूली महतो, थाना प्रभारी राजन कुमार सहित वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद रहे.
बैठक में कल्पनापुरी और आसपास में होने वाली ड्रग्स की सप्लाई और पकड़े जाने वाले लोगों के बारे में थाना प्रभारी ने विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारे घरों में काम करने वाले राजमिस्त्री, टाइल्स के काम करने वाले लोग भी अब इस धंधे में संलिप्त हो गए हैं, अतः अब हम लोग जिसको भी घर में काम करने के लिए रखे तो पहले उसका आधार कार्ड या आई कार्ड को चेक जरूर कर ले.
यह हमारे और हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. कल्पनापुरी के निवासियों ने एकमत होकर तथा एक स्वर में सामुदायिक भवन के निर्माण में तेजी लाने तथा उसमें जो भी लोग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं उनकी निंदा की. वार्ड परिषद जूली महतो तथा थाना प्रभारी राजन कुमार ने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. थाना प्रभारी ने कहा है कि सामुदायिक भवन के निर्माण के समय टाइगर मोबाइल का एक दल वहां लगातार गश्ती करेगा ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो. उन्होंने कल्पनापुरी के लोगों से एकजुट होकर और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने की अपील की ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन को सहूलियत हो. बैठक में मुख्य रूप से आरके मिश्रा, अशोक प्रसाद, प्रवीण सिंह, मिथिलेश सिंह, कृष्ण मुरारी झा, राकेश झा, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे.