आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 के रायडीह बस्ती निवासी बिंदु देवी के घर मोबाइल टावर लगाए जाने के मामले की जांच करने पहुंची नगर निगम की टीम को मंगलवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका मामले की सुनवाई के तहत उपायुक्त से रिपोर्ट तलब किया गया है. उसी आलोक में उपायुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को बिंदु देवी के मकान का निरीक्षण किया. याचिका बस्ती वासियों की ओर से दायर किया गया था.
बस्ती वासियों का कहना है कि जहां आपातकाल की स्थिति में दमकल का घुसना भी मुमकिन नहीं वहां मोबाइल टावर लगाने की अनुमति देना सरासर गलत है. बस्तीवासी पहले दिन से ही बिंदु देवी के मकान में लगने वाले टावर का विरोध जता रहे हैं, बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन बिंदू देवी के मकान पर मोबाइल टावर लगवाने पर आमादा है आखिर क्यों ? यह जांच का विषय है. आखिर बिंदु देवी पर निगम के माननीय क्यों मेहरबान हैं, जबकि स्थानीय लोगों का इसको लेकर भारी विरोध है. आखिर क्या वजह है कि एक व्यक्ति के लिए पूरे बस्ती के लोगों को दरकिनार किया जा रहा है.