आदित्यपुर: रामनवमी और नवरात्र सर पर है, रमजान चल रहा है. शांति समिति की बैठक में बड़े- बड़े दावे करने वाले आदित्यपुर शांति समिति के सदस्यों को आदित्यपुर थाना से पीछे बिजली विभाग से लेकर मुस्लिम बस्ती तक जाने वाली सड़क पर राहगीरों एवं रामनवमी नवरात्र व रमजान की खरीदारी करने वालों की परेशानी नजर नहीं आ रही है.
बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. संवेदक द्वारा सड़क के बीचोंबीच बालू गिराकर छोड़ दिया गया है, जिससे आने- जाने वाले राहगीरों एवं रामनवमी नवरात्र व रमजान की खरीदारी करने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि दिन्दली बाजार आदित्यपुर के प्रमुख बाजारों में एक है. यहां हर वर्ग के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं. साथ ही बिजली ऑफिस, मुस्लिम बस्ती एवं आसपास के सोसाइटियों की तरफ जाने वालों के लिए भी यह मुख्य सड़क है. इसके अलावा सड़क के किनारे फुटपाथ पर पूजा सामग्री, कपड़े वगैरह के दुकान भी हैं. बीच सड़क पर बालू गिरे होने की वजह से उक्त सड़क पर लोगों का आना जाना बंद हो गया है, जिससे दुकानदारों के अलावा आसपास के लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में सवाल शांति समिति पर उठना लाजमी है. बता दें कि रामनवमी, नवरात्र एवं रमजान को लेकर पिछले दिनों जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में शांति समितियों की बैठक कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से रामनवमी, नवरात्र एवं रमजान मनाने पर शांति समिति के सदस्यों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर काम करने पर चर्चा हुई थी. बैठक में बड़े- बड़े दावे किए गए, मगर जमीनी स्तर पर उन दावों की हकीकत यही है, जो आप इन तस्वीरों में देख रहे हैं. आखिर कहां हैं जिम्मेदार ! स्थानीय पार्षद ने भी शांति समिति की बैठक में खूब बढ़- चढ़कर सवाल- जवाब किए थे. क्या उन्हें लोगों की परेशानियां नजर नहीं आ रही है ? स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम विकास के बाधक नहीं है, मगर जिस विकास से लोगों को परेशानी हो उस विकास पर ध्यान आकर्षित करना अनिवार्य होता है. इस समस्या को देखते हुए स्थानीय युवा टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती ने तत्काल आदित्यपुर नगर निगम एवं स्थानीय पार्षद से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार को देखते हुए संवेदक को रास्ते से तत्काल बालू हटा लेनी चाहिए, या ऐसा कोई व्यवस्था करना चाहिए जिससे राहगीरों को परेशानी ना हो.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur