आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 में अवस्थित टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग से लेकर जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक सड़क बनाने हेतु वन विभाग की ओर से एनओसी दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.
रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की जनता के सामूहिक प्रयास से आज वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी हुई है. इसमें वर्तमान पार्षद नीतू शर्मा की अहम भूमिका रही है. उन्होंने भी हमारे संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, जिसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए. इस दौरान लोगों ने पार्षद का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया.
video
लोगों ने बताया कि उक्त सड़क के लिए हमारे ऊपर कई विभागों के केस हुए. लंबी लड़ाइयां लड़ी. अब जाकर सपना साकार हुआ है. कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं मगर उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने क्या आंदोलन किया है.
बाईट
ओमप्रकाश सिंह (समाजसेवी)
इधर स्थानीय पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि उनका सम्मान तभी सार्थक होगा जब यह सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. अभी तकनीकी बाध्यता समाप्त हुई है, अब नगर निगम की जिम्मेदारी बढ़ गई है. उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा यह जीत जनता की जीत है. वन विभाग का एनओसी मिलने पर उन्होंने जिले के उपायुक्त, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं वन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया, और कहा उनके सार्थक प्रयास से ही ऐसा संभव हो सका है. जल्द ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर उक्त सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.
स्थानीय हरिनंदन रजक ने इसे बड़ी जीत बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क की सौगात उन्हें मिलेगी. उन्होंने सभी संघर्ष के साथियों के प्रति आभार जताया.
बाईट
हरिनंदन रजक (स्थानीय)
मौके पर उक्त के अलावे संजीव सिंह उर्फ बबुआ सिंह, दयाशंकर सिंह, दशरथ प्रसाद, अनीश प्रसाद, विनीत सहाय, संजय यादव, राजू सिंह, राजेश चौरसिया, सरोज सिंह, केवी राव, रवि सिंह, प्रतिमा देवी, मनोज अग्रवाल, अप्पू राव, बीके राय सहित अन्य मौजूद रहे.