आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 17 के टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक बननेवाले पीसीसी सड़क का मामला अब फिर से खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. इसको लेकर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने अपर नगर आयुक्त से जनहित को ध्यान में रहते हुए योजना को धरातल पर उतारने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा इसको लेकर वे उपायुक्त से भी मुलाकात करेंगी और समस्या से अवगत कराएंगी.
क्या है मामला
दरअसल जयप्रकाश उद्यान से लेकर मोक्ष अपार्टमेंट तक सड़क को लेकर करीब डेढ़ दशक से लोग मांग कर रहे थे. कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बोर्ड की बैठकों में कई बार उक्त सड़क को लेकर आवाज बुलंद की. वन विभाग का चक्कर लगाने के बाद इसी साल मार्च के महीने में वन विभाग ने
पथ निर्माण के लिए भूमि देने की स्वीकृति दे दी है. इसको लेकर पत्रांक भी जारी कर दिया गया है. पत्र के अनुसार 0.758 हेक्टेयर भूमि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया गया है. इसके पहले प्रस्ताव पर विचार करते हुए यह पहल की गई है. इसके लिए मौजा दिंदली थाना नंबर 128, प्लॉट नंबर 104, मौजा आदित्यपुर सरायकेला प्लॉट नंबर 129 स्वीकृत किया है.
सभा कर जिम्मेवारी सौंपने का निर्देश
सड़क निर्माण के लिए वार्ड सभा कर प्रयोक्ता संस्थान को काम का जिम्मा सौंपने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि काम के दौरान पेड़ों की कटाई और कैंपस के भीतर पत्थरों की तुलाई आदि का काम नहीं कराना है. इसके अलावा भी कई दिशा- निर्देश दिए गए हैं.
कहां फंसा पेंच
आदेश निर्गत होने के करीब छः माह बीतने को हैं. नगर निगम का पिछला कार्यकाल समाप्त हो चुका है. बगैर बोर्ड बैठक में पास हुए योजना को मंजूरी कैसे मिलेगा. उधर वार्ड सभा भी नहीं हो सका है. ऐसे में सड़क का काम अधर में लटक गया है. वैसे एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि आदेश निर्गत होने के एक साल के भीतर योजना धरातल पर नहीं उतरता है तो जमीन पुनः वन विभाग के हवाले चली जाएगी और फिर से कागजी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
बता दें कि उक्त सड़क को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने बड़े- बड़े दावे किए थे. आज जब नगर निगम चुनाव की दूर- दूर तक आहट सुनाई नहीं दे रही है ऐसे में पूर्व पार्षद को छोड़ सारे जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर समस्या से किनारा कर लिया है. बहरहाल क्षेत्र की जनता की उम्मीद एकबार फिर से पूर्व पार्षद पर टिक गई है.