आदित्यपुर: सोमवार को राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर पहुंचे. जहां आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की, हालांकि इस कार्यक्रम में जनता कम कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अधिक रही. इसमें आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा एवं पूर्व मेयर पद के प्रत्याशी विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती भी अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और मंत्री का ध्यान समस्याओं की ओर आकर्षित कराया.
पूर्व परिषद नीतू शर्मा ने टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क से होकर जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक बनने वाले सड़क की ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए इसमें आ रहे अड़चन को दूर करने की मांग उठाई. साथ ही पूर्व पार्षद ने क्षेत्र में लगातार बढ़ते डेंगु के प्रकोप को देखते हुए वार्ड में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु नगर निगम को निर्देशित करने की मांग की.
वहीं नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज- ड्रेनेज व पाइपलाइन के कार्य में हो रहे देरी और वार्ड में जर्जर हो चुके सड़कों का मुद्दा भी उठाया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व पार्षद के आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आवेदन के आलोक में संज्ञान लेने का निर्देश दिया है. आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि मंत्री के निर्देश का क्या असर होता है.