आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड- 17 स्थित टाटा- कांड्रा मार्ग से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक करीब 90 लाख 728 रुपए की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का हर हाल में निर्माण होगा. इसके टेंडर के रद्द होने से संबंधित खबरें भ्रामक और तथ्यों से परे है. इसकी अधिसूचना न तो विभाग से जारी हुई है न ही सरकार की ओर से इसको लेकर कोई गाइडलाइंस मिले हैं. यह कहना है आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश का.

एक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के बाद वार्ड के लोगों में मायूसी छा गयी थी. मंगलवार को पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने प्रशासक से मुलाकात कर वास्तविकता से अवगत हुईं. जहां प्रशासक ने ऐसे किसी भी जानकारी से इंकार किया. उन्होंने पार्षद को बताया कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका है स्टेटमेंट बनकर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर फाइनल हुआ है. ऐसे में टेंडर रद्द करना संभव नहीं है. इसके लिए सरकार का आदेश जरुरी है. सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. सड़क हर हाल में बनेगा. मीडिया को जानकारी देते हुए प्रशासक ने बताया कि टेंडर रद्द होने की जानकारी उन्हें नहीं है. जल्द ही टेंडर फाइनल होगा और सड़क बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.
इधर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि कुछ लोग दुर्भवना से ग्रसित होकर भ्रामक खबरें प्रकाशित करवा रहे हैं. उन्होंने जनमुद्दों से जुड़े किसी भी खबरों को प्रकाशित करने से पहले आधिकारिक पुष्टि करने की अपील की. उन्होंने कहा कि काफी लंबे संघर्ष के बाद उक्त सड़क के बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इस तरह के भ्रामक खबरें प्रकाशित कर लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं है. उन्होंने नगर निगम और सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनहित से जुड़े उक्त सड़क की स्वीकृति दी गई है जो सराहनीय है. वार्ड की जनता सरकार और नगर निगम प्रशासन के प्रति कृतज्ञ है. उन्होंने जल्द से जल्द उक्त सड़क के बनाए जाने की मांग की.
