आदित्यपुर: क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी के कारण सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता बेहाल है. सबसे ज्यादा परेशानी क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या को लेकर है. पाईपलाइन के जरिए जलापूर्ति इन दिनों चरमरा गई है.
अनियमित जलापूर्ति से लोग बेहाल हैं. शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 16 की पार्षद राजरानी महतो अपने समर्थकों एवं वार्ड के लोगों के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्यालय पहुंच कार्यपालक अभियंता को एक मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति बहाल करने की मांग की. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से पार्षद राजरानी महतो ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वार्ड के लोगों को एक ओर जहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अनियमित जलापूर्ति से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. विभागीय स्तर पर कई बार पत्राचार करने के बाद भी जब किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई तो, अंततः आंदोलन का रुख अख्तियार किया गया है. उन्होंने एक हफ्ते के भीतर जलापूर्ति सामान्य किए जाने की मांग की. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वैसे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लागभग सभी वार्डों में जल संकट की विकराल समस्या बनी हुई है. जलापूर्ति योजना का काम निगम क्षेत्र में चल रहा है, मगर उसे धरातल पर उतरने में वर्षों लग सकती है. टैंकर द्वारा वांछित वार्डों में जलापूर्ति करायी जा रही है, मगर वह नाकाफी है.