आदित्यपुर: नगर निगम के हड़ताली टिपर चालकों एवं खलासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से रांची आवास पर मुलाकत कर पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें पूर्व की भांति काम करने की बात कही. उसके बाद चालकों ने सात दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्ति की घोषणा की.


हड़ताली चालकों एवं खलासियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए चालक पशुपति झा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी समस्याओं को गंभीतरा से सुना और पूर्व की भांति कचरा उठाव करने की बात कही. उसने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासक को निर्देश दे दिया है. कल से हमलोग पूर्व की भांति कचरा उठाव में जुट जाएंगे. विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र के कचरा उठाव का ठेका हैदराबाद की अपनी क्यूब प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. कंपनी द्वारा टिपर चालकों से प्रतिदिन 3 टन कचरा संग्रह करने का दबाव बनाया जा रहा है. चालकों का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है. इसी को लेकर उन्हें नाराजगी थी. पशुपति झा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वसन के बाद हम सभी चालक अपनी पूरी क्षमता के साथ नगर निगम को सहयोग करने के प्रति कृत संकल्पित है. वैश्विक महामारी के दौर में भी हमने पूरी निष्ठा के साथ नगर निगम को सहयोग किया है आगे भी उसी निष्ठा के साथ सेवा जारी रहेगी.
