आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में चोर जलापूर्ति के लिए बनाए जा रहे पाइपलाइन के कंट्रोल वाल्ब में लगे लोहे के ढक्कनों को उड़ा रहे हैं. पार्षद नीतू शर्मा ने इसकी सूचना संवेदक जिंदल को दे दी है.
इस संबंध में जिंदल की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. जिंदल के शशांक मिश्रा ने बताया कि इसकी जानकारी मिल रही है जल्द ही उच्च अधिकारियों एवं नगर निगम को इसकी सूचना दी जाएगी. हर दिन चोरों द्वारा किसी ना किसी कंट्रोल वाल्व में लगे लोहे के ढक्कनो की चोरी की जा रही है. वहीं पार्षद नीतू शर्मा ने इसके पीछे क्षेत्र में सक्रिय नशेड़ी गिरोह को जिम्मेदार बता रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का सेवन होता है. उन्हीं लोगों द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही है, जिससे परियोजना में लगे एजेंसी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम से भी करने की बात कही है. इससे पूर्व चोरों द्वारा घरों में लगे नल और मीटर की चोरी की जा रही थी. जब लोग जागरूक हुए तब अब चोरों द्वारा इस तरह का हरकत किया जा रहा है.