आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड- 17 के टाटा- कांड्रा मार्ग के सर्विस रोड से जयप्रकाश उद्यान होते हुए लक्ष्य अपार्टमेंट तक बननेवाले पीसीसी सड़क का टेंडर फ़ाइनल हो गया है. पथ निर्माण विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. लगभग 90.728 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है. 23 जुलाई को निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि निविदा खोलने की तिथि 24 जुलाई को अपराह्न 3:00 बजे निर्धारित है.
बता दें कि लंबे संघर्ष के बाद उक्त सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने काफी संघर्ष किया. इसके लिए स्थानीय लोगों को विभागीय स्तर पर केस भी झेलने पड़े मगर सभी के सामूहिक प्रयास से अंततः नगर निगम के पिछले कार्यकाल के अंतिम बोर्ड बैठक में उक्त सड़क का प्रस्ताव पारित हुआ उसके बाद वन विभाग की ओर से सशर्त एनओसी दिया गया. तब जाकर उक्त सड़क के बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ. इसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है.
पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने इसे जनता की उपलब्धि बताया और कहा जनता के संघर्षो की वजह से आज करीब बीस वर्षो बाद इस सड़क के बनने का रास्ता साफ हुआ है. मैंने अपने कार्यकाल में नगर निगम से लेकर वन विभाग और जिलाधिकारी तक जो भी बन पड़ा प्रयास किया. अंततः अंतिम बोर्ड बैठक में योजना पास कराने में सफल रही इसके लिए जनता का भरपूर सहयोग मिला. वास्तव में यह योजना जनता के संघर्षो की जीत है. इसमें वार्ड के हरिनंदन रजक, ओम प्रकाश, दशरथ प्रसाद, दया शंकर सिंह, विनीत सहाय, राजू सिंह, अनिल प्रसाद, प्रतिमा देवी, शशांक रजक, जीतेन्द्र रजक, राजेश चौरसिया, अमित राय, शशांक शेखर आदि ने लंबी लड़ाई लड़ी है इसका श्रेय उन्हें जाता है.