आदित्यपुर: नगर निगम से बुरी खबर सामने आ रही है. जहां निगम के संविदा कर्मी हरजीत सिंह (39) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारियों, कर्मियों एवं सभी पूर्व पार्षदों में हरजीत के मौत के बाद मायूसी छा गई है. सभी मेडिट्रीना अस्पताल पहुंच रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आदित्यपुर नगर निगम के वर्तमान कार्यकाल के 5 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्तमान कार्यकारिणी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. अटल पार्क में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. हरजीत सुबह से ही वहां काम कर रहे थे सारे काम व्यवस्थित कर करीब 9:00 बजे अपने आदित्यपुर 2 रोड नंबर 7 स्थित आवास पहुंचे. जहां सीने में अचानक उन्हें दर्द हुआ आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें मेडिट्रीना अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद विदाई समारोह स्थगित कर दिया गया है.
मेडिट्रीना अस्पताल में जुटे अपर नगर आयुक्त, पूर्व मेयर डिप्टी मेयर एवं पार्षद गण
हरजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था 1 माह पूर्व उनके पिता का निधन हुआ है. घर पर मां के अलावा दो बड़े भाई एवं भाभी हैं. हरजीत के संबंध में बताया जाता है कि वह बेहद ही मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था. मूल रूप से टैंकर द्वारा जलापूर्ति का काम देखता था. सभी वार्ड पार्षदों का चहेता था. घर- घर पानी पहुंचाने के काम को बखूबी अंजाम देता था. हरजीत के आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह सहित सभी वार्ड पार्षद एवं सहकर्मी मेडीटरीना अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.