सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 में साढ़े 8 लाख रुपए की लागत से बना पेवर्स ब्लॉक का सड़क महज ढाई महीने में ही भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. इसको को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
बुधवार को स्थानीय लोगों ने सड़क के साथ प्राक्कलित राशि के शिलापट की तस्वीर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को उपलब्ध कराते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसके माध्यम से उन्होंने संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. आवेदन के आधार पर बताया गया कि बीते 20 मार्च 2021 को वार्ड 33 के भिखारी महतो के घर से आरके अनिल के घर तक और मोहन प्रधान के घर से देवनंदन प्रसाद के घर तक 8 लाख 64 हजार 545 रुपए की लागत से बना पेवर्स ब्लॉक का सड़क ढाई महीने में ही धंसने लगा है.
उन्होंने निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरते जाने और घटिया निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप संवेदक केपी इंटरप्राइजेज पर लगाते हुए अपर नगर आयुक्त से जांच करते हुए दोषी संवेदक के खिलाफ कार्यवाई किए जाने की मांग की है.
Exploring world