आदित्यपुर: नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने शुक्रवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अमृत योजना के तहत सीवरेज एवं आदित्यपुर जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. जिसमें सभी एजेंसियों के अलावा जुडको के प्रतिनिधि संतोष कुमार चौबे, डीपीएम, एपीएम, उपस्थित रहे.
समीक्षा के दौरान उक्त योजनाओं के पूरा करने एवं रेस्टोरेशन से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. सभी एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि बरसात शुरू होने से पहले युद्ध स्तर पर परियोजना के कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. संदर्भ में जिन- जिन योजनाओं के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त की जानी है इस पर भी चर्चा की गई.
सीवरेज योजना के तहत कुल दो ऐसे स्थान चिन्हित किए गए जिसमे रेलवे और पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्राप्त किया जाना है. इस संदर्भ में आदित्यपुर नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक अजय कुमार एवं सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि रविवार को उक्त दोनों स्थलों का भ्रमण करके वैकल्पिक उपाय का आंकलन करेंगे.
एसटीपी- 2 सालडीह बस्ती के संदर्भ में एजेंसी को निर्देशित किया गया कि अविलंब चार दिवारी का कार्य पूरा करके योजना की प्रति के लिए अधिक से अधिक संख्या में मजदूरों की नियुक्ति करे. सापुर जी पालोन जी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उनके योजना में कुल 2 किमी के आसपास रेस्टोरेशन का कार्य बाकी है, जिसे युद्ध स्थल पर एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
जलापूर्ति योजना के संबंध में जिंदल के प्रतिनिधि पियूष श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया कि उनके सात किमी के आसपास रेस्टोरेशन का कार्य बाकी है, उसे मई महीने के अंत तक पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. वही अपर नगर आयुक्त ने जुडको सहित सभी एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि अगले बुधवार को सभी परियोजनाओं का भ्रमण किया जाएगा और भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान सभी संबंधित एजेंसियों के पदाधिकारियों को संपूर्ण ब्यौरा के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से भी परियोजना स्थल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया जाएगा. ताकि उनका मार्गदर्शन मिले और परियोजना को गति प्रदान किया जा सके.
Reporter for Industrial Area Adityapur