आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 30 स्थित जागृति मैदान सहित आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी खेल के मैदानों को बचाने तथा खेल मैदान को मैदान के रूप में विकसित किए जाने को लेकर जन जागरण अभियान के तहत आदित्यपुर विकास समिति द्वारा रविवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं पार्षद पांडी मुखी के नेतृत्व में जागृति मैदान के निकट अंबेडकर चौक पर सांकेतिक धरना दिया गया.
धरना कार्यक्रम के माध्यम से आदित्यपुर नगर निगम के प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन को जागृति मैदान में बनाए जाने के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की गई. साथ ही निर्वाचित पार्षदों से 21 फरवरी को आयोजित बोर्ड की बैठक में जागृति मैदान को बचाने हेतु आवाज बुलंद करने की भी अपील की गई.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अब आदित्यपुर की जनता जाग चुकी है और किसी भी कीमत पर खेल के मैदान के अस्तित्व को मिटने नहीं देगी. उन्होंने कहा, कि जागृति मैदान आदित्यपुर- 2 का सबसे अच्छा मैदान है, जहां बरसों से बड़े- बड़े खेलो, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है. उन्होंने कहा, कि आदित्यपुर की जनता खेल के मैदान को समाप्त कर निगम कार्यालय बनाने के विरोध में है. उन्होंने कहा, कि पार्षदों ने भी जागृति मैदान में नगर निगम कार्यालय बनाए जाने का विरोध किया है. ऐसे में बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर सर्वसम्मति से जागृति मैदान को बचाने की पहल की जानी चाहिए.
सांकेतिक धरना में उमाशंकर राम, बीडी पांडे, रघुनाथ प्रसाद सिंह, देव प्रकाश, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, अधिवक्ता विनोद कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, पीके झा, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, संजय कुमार, बल्ली यादव, अजय यादव, मोहित कुमार, विकास कुमार, बैजू यादव, एसएन यादव, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. धरना कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड नंबर 27 के फुटबॉल खिलाड़ियों की दो टीमों को फुटबॉल प्रदान किया गया.