सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड छः की पार्षद ममता बेज ने स्थानीय दबंग भू- माफियाओं पर अपनी छवि खराब करने और पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिले के उपायुक्त, एसडीओ और अंचलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
video
ममता बेज ने अपना और अपने परिवार के जानमाल की रक्षा की भी गुहार लगाई है. दरअसल विवाद का कारण पार्षद के घर के समीप निर्माणाधीन सड़क और सड़क पर बना मंदिर है. पार्षद अपनी पुश्तैनी जमीन पर बाउंड्री वॉल करा रही है. पार्षद के अनुसार स्थानीय दबंगो द्वारा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है, और वह अपनी पुश्तैनी जमीन का बाउंड्री निर्माण कार्य करा रही है. जिसका विरोध कराया जा रहा है, और उन्हें धमकी दी जा रही है. अंचल कर्मी जयराम पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि स्थानीय दबंगों के साथ मिलीभगत कर अंचल कार्यालय द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. बताया, कि जमीन से सम्बंधित साक्ष्य तमाम पदाधिकारियों को दे दिया गया है, बावजूद इसके उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि एक जनप्रतिनिधि होने के बाद भी उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा, जिससे वे मानसिक रूप से टूट चुकी हैं. वैसे सवाल यह उठता है कि आखिर अंचल कार्यालय इस मामले में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहा है, जबकि मामला करीब छः महीनों से चल रहा है. पार्षद के फरियाद को दरकिनार क्यों किया जा रहा है यह गम्भीर मुद्दा है.
ममता बेज (पार्षद वार्ड- 6)