नर्क में तब्दील हो चुके सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के मामले को लेकर नगर विकास विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए आदित्यपुर नगर निगम को पत्र लिखकर क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल समाधान उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.
मंगलवार को विभागीय पत्रांक संख्या 515 में सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा द्वारा नगर विकास विभाग के मुख्य सचिव से लेकऱ तमाम पदाधिकारियों को किए गए शिकायत का हवाला देते हुए निगम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश जारी किया गया है. गैरतलब है कि जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने निगम क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर खोदे गए गड्ढों के कारण हो रहे परेशानियों से विभागीय सचिव को पत्र लिखकर संज्ञान लेने की मांग की थी. जिसके आलोक में विभागीय सचिव ने यह कार्रवाई की है. इधर मंगलवार को अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने ननि क्षेत्र में काम करनेवाले एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सीवरेज, जलापूर्ति एवं विद्युत संचरण के लिए कार्यरत एजेंसियों के पदाधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक में वार्डवार कार्य की प्रगति और निर्माण कार्य के दौरान व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गई. बरसात के मौसम में वैसे स्थानों पर सावधानी पूर्वक और आवश्यकता अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया जहां जल जमाव और संकरे रास्ते हैं. नये गड्ढे खोदने अथवा नये स्थानों पर कार्य शुरू करने के पूर्व स्थानीय पार्षद और नगर निगम को सूचित करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सहमति प्राप्त करने का आदेश दिया गया. सभी एजेंसियों को मंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गए स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए परियोजना से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डालने का निर्देश दिया गया. बैठक में जुडको, सापुरजी पालनजी, जिंदल और केईआई के साथ नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद थे.
Exploring world