आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए किए गए डोर-टू-डोर सर्वे से जुड़ी शिकायतों के निवारण के लिए निगम प्रशासन ने 15 फरवरी को बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर 3:30 बजे नगर निगम के सभागार में आयोजित होगी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
नगर निगम प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार बीएलओ के माध्यम से किए गए इस सर्वे की सूची जिला प्रशासन के वेबसाइट और कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई थी, ताकि नागरिक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें. अब प्राप्त शिकायतों और आपत्तियों के निस्तारण के लिए यह बैठक बुलाई गई है. बैठक में सभी निवर्तमान वार्ड पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. प्रशासन ने अनुरोध किया है कि सभी आमंत्रित सदस्य बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण विषय पर विचार- विमर्श करें.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)