आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड संख्या 17 अंतर्गत जयप्रकाश उद्यान में शैलेंद्र कुमार के आवास पर रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में मोहल्ला वासियों की एक बैठक हुई.
बैठक में स्थानीय लोगों ने जन समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जयप्रकाश उद्यान के मुख्य सड़क के निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा आदित्यपुर नगर निगम को भेजे गए पत्र का जवाब नहीं मिल पाने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया है.
साथ ही वक्ताओं ने प्रभात पार्क
की दयनीय स्थिति के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराते हुए शीघ्र आम जनता के उपयोग लायक बनाए जाने की मांग की. वक्ताओं ने यह भी बताया कि नगर निगम में चल रही केंद्र प्रायोजित योजनाओं की एजेंसियों द्वारा समय पर रेस्टोरेशन कार्य नहीं किए जाने के कारण आम जनता को गड्ढों और कीचड़ युक्त सड़कों के चलते कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बैठक को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे शीघ्र ही अपर नगर आयुक्त से मिलकर वन विभाग के पत्र का जवाब देने का अनुरोध करेंगे और वन विभाग से एनओसी लेकर जयप्रकाश उद्यान के मुख्य सड़क को बनवाने हेतु प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया, कि वन विभाग से एनओसी मिलने के उपरांत जयप्रकाश उद्यान के मुख्य सड़क के निर्माण हेतु वे उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां से भी मिलकर फंड दिए जाने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि वार्ड 17 की जन समस्याओं के समाधान के लिए वे जन सहयोग से जन आंदोलन भी करेंगे.
बैठक में शैलेंद्र कुमार, शंभू यादव, श्याम कुमार, महेश राम, रघुनाथ प्रसाद सिंह, जवाहरलाल सिंह, मलिक महतो, नवीन कुमार, अशोक कुमार, कैलाश शाह, बिंदेश्वरी सिंह, राधामोहन, उमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.