सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड में परत दर परत सरकारी जमीन के बंदरबांट के मामले सामने आ रहे हैं. आपको याद दिला दें, कि अभी आरआईटी थाना अंतर्गत वास्तु विहार के समीप कुलुपटांगा मौजा में हुए सरकारी जमीन के बंदरबांट मामला चल ही रहा है कि ताजा मामला आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 6 में प्रकाश में आया है.
जहां पार्षद को भी जमीन माफिया खुलेआम धमकी देने से भी नहीं डर रहे हैं. यहां जमीन माफिया गिरी का आरोप बजरंगदल के नेताओं पर लग है. जी हां आदित्यपुर नगर निगम की वार्ड नंबर 6 की पार्षद ममता बेज काफी परेशान है. हमारे चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया, कि उन्होंने अपने घर के आगे खाली जमीन का सीमांकन करवाकर बाउंड्री का काम शुरू किया था. जिसका विरोध करने 10-12 लोग जुट गए और जबरन बाउंड्री का काम करने वाले मिस्त्रीयों को रोक दिया. उनसे बोला गया, कि आप रोड की जमीन को घेर रही हैं. और मंदिर तोड़ रही हैं. ममता बेज इससे काफी ज्यादा डर गई हैं. मानसिक स्थिति बीते 2 दिनों से उनकी बहुत खराब है. धमकियां मिली है, कि अगर उन्होंने काम नहीं रुकवाया तो उन्हें मार दिया जाएगा. इस शिकायत को लेकर वह अभी तक पुलिस के पास डर के मारे नहीं गई हैं. हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें काफी ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकारी जमीन को जमीन के दलालों ने बाउंड्री कर बेच दिया है. और उनके अपने जमीन को बाउंड्री करने से रोक दिया जा रहा है. पार्षद के साथ हमारे प्रतिनिधि चंद्रमणि वैद्य की खास बातचीत के लिए देखें video