सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, मेयर एवं एडीसी द्वारा शनिवार को वार्ड संख्या 17 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया.
इस दौरान वहां पाया गया कि संजीवनी नर्सिंग रोड में वहां के लोगों ने रोड और नाली का अतिक्रमण कर लिया है. जिसे अपर नगर आयुक्त एवं एडीसी सरायकेला तथा अमीन द्वारा सड़क की जांच की गई और वहां पाए गए अतिक्रमण को सोमवार तक हटाने का निर्देश दिया गया.
वहीं वार्ड एक के सापड़ा में निर्माणाधीन एसटीपी-1 का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें अपर नगर आयुक्त द्वारा कार्य समाप्ति के समयाविधि की जानकारी ली गई. प्रोजेक्ट इंचार्ज द्वारा बताया गया कि नवंबर तक कार्य समाप्त हो जाएगा. इसके अलावे वार्ड नंबर 2 सतबहिनी में 15वें वित्त आयोग के तहत बनने वाले वनभोज स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा निर्णय लिया गया, कि निगम के सारे खाली पड़े भूमि पर बोर्ड लगाया जाए जिससे अवैध अतिक्रमण रोका जा सके.
बोर्ड में इस विषय को रखने की जिम्मेदारी सिटी मिशन मैनेजर अजय को दिया गया. वहीं वार्ड 8 काली मंदिर के समीप विद्युत शवदाह गृह के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया. जहां काली मंदिर के निकट स्थित तालाब के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी नगर मिशन प्रबंधक मयूर गहलोत को दी गई. साथ ही गहलोत को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अंतर्गत परियोजना तैयार करने की जिम्मेवारी भी दी गयी.