आदित्यपुर: पिछले महीने आए चक्रवतीय तूफान यास एवं वर्षा के कारण खरकाई नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि और बाढ़ के कारण भाटिया बस्ती के निकट खरकाई नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके चलते भाटिया एवं आदित्य गार्डन के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया था.
इधर मामले के संज्ञान में आते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल से छतिग्रस्त तटबंध के मरम्मती हेतु प्राक्कलन तैयार कराया, जिसे स्थानीय पार्षद मंजू देवी ने अपर नगर आयुक्त को सौंपते हुए उक्त तटबंध की मरम्मती कराए जाने की मांग की. स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल की ओर से 4 लाख 96 हजार 434 रुपए का प्राक्कलन बनाया गया है. साथ ही प्रतिवेदन में जल संसाधन विभाग से उक्त कार्य कराने में ज्यादा समय और लंबी प्रक्रिया की बात कही गई है. वहीं पुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपर नगर आयुक्त से बोर्ड के निर्णय के प्रत्याशा में जनहित को ध्यान में रखते हुए मानसून से पूर्व आंतरिक संसाधन से छतिग्रस्त तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की, ताकि संभावित बाढ़ के खतरों से भाटिया और आदित्य गार्डन के निवासियों को बचाया जा सके.